अभी बिहार के शहर पूरे देश दुनिया में कच्चे तेल के दाम बढ़ने की वजह से पेट्रोल और डीजल के दामों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसके साथ-साथ देश के कई शहरों में प्रदूषण की वजह से लोग को शहरों में रहने में परेशानियां हो रही है। वहीं अब सरकार यह कोशिश कर रही है कि लोग गाड़ियां ज्यादा ज्यादा सीएनजी के माध्यम से चलाएं। जिस वजह से अब बिहार में ही सीएनजी की मांग बढ़ने लगी है। आपको बता दूं कि अभी बिहार की राजधानी पटना में कई सीएनजी पंप है। वहीं बिहार के कई जिलों में सीएनजी पंप का निर्माण किया जा रहा है।
आपको बता दूं कि बिहार के मुजफ्फरपुर में बढ़ रहे प्रदूषण को काबू करने के लिए और परिवहन विभाग का खर्च घटाने के लिए दिन प्रतिदिन सीएनजी का डिमांड बढ़ रहा है। इसी को देखते हुए अब मुजफ्फरपुर में भी सीएनजी पंप अब बनकर तैयार हो गया है। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि सीएनजी फिलिंग सेंटर इंडियन आयल कारपोरेशन ने खोला है। बताया जा रहा है की या सीएजी पंप मुजफ्फरपुर में श्री गणेश पेट्रोल पंप, गायत्री पेट्रोल पंप पर सीएनजी का वितरण प्रारंभ हो गया है।
इसकी जानकरी देते हुए वरिष्ठ प्रबंधक अनीश कुमार बताते हैं कि पेट्रोल और डीजल के मुकाबले सीएनजी 30 से ₹40 सस्ता है। इसके माइलेज में भी डेढ़ गुना तक अधिक देते हैं। इसके मद्देनजर कंपनी की सीएनजी वेरिएंट में गाड़ी बना रही है। आपको बता दूं कि सीएनजी हमारे वातावरण को बहुत कम प्रदूषित करता है। वही अभी देश के सबसे प्रदूषित शहरों में से बिहार की राजधानी पटना और मुजफ्फरपुर आते हैं वहीं अब मुजफ्फरपुर में भी सीएनजी पंप खुलने से मुजफ्फरपुर में प्रदूषण के स्तर अब कम हो पाएंगे।