राजधानी पटना के लोगों को पहाड़ों से गिरने वाले ठंडे पानी के झरने का लुत्फ उठाने के लिए राजगीर, ककोलत, रोहतास या दार्जिलिंग का रुख करना पड़ता है। लेकिन, अब पटना के लोगों को पहाड़ों से गिरने वाले झरने का लुत्फ उठाने के लिए राजधानी से बाहर जाने की दरकार नहीं होगी। बता दें कि अब राजधानी में ही पहाड़ों से गिरते झरने में नहा सकेंगे।
राजधानी में कृत्रिम तरीके से पहाड़ का निर्माण किया गया है, यहां आने के बाद आपको जलप्रपात जैसा अनुभव होगा। राजधानी वासियों को गर्मी के दिनों में जलप्रपात का आनंद लेने के लिए दूसरों शहरों का रुख करना पड़ता हैं, जिससे उन्हें सुकून और आनंद मिलता है। लेकिन, अब राजधानी में बनाए गए कृत्रिम पहाड़ से लोग जलप्रपात का आनंद ले सकते हैं।
बता दें कि पटना के बेलदारीचक और गौरीचक के नजदीक ये आर्टिफिशियल पहाड़ बनाए गए हैं। पटना-गया सड़क के गौरीचक के नजदीक बेलमोंट वाटरफॉल वाटर पार्क बना है, जहां लोग अपने फैमिली के साथ लुत्फ उठाने के लिए पिछले गर्मी से ही पहुंचने लगे हैं।
अपने फैमिली के संग यहां आने वाले लोगों ने कहा कि यहां आकर उन्हें पहाड़ी क्षेत्र जैसा फील हो रहा है। अब उन्हें राजगीर या फिर ककोलत जाने की आवश्यकता नहीं है अब उन्हें जलप्रपात देखने का मन करेगा तो वह यही आ जाएंगे।
इस नवनिर्मित पार्क में वाटरफॉल के साथ ही परिवार के लिए योगा व मेडिटेशन सेंटर, वेज रेस्टोरेंट, रेन डांस कॉरिडोर एवं बच्चों के लिए एम्यूजमेंट खेल व पार्क आदि हैं। यहां वाटरफॉल की टिकट 499 और 399 रुपये में मिलेगा। यहां होटल और रेस्टोरेंट का भी प्रबंध है जहां आप परिवार के साथ जाकर फुर्सत के समय को यादगार बना सकते हैं।