गंगा पथ राजधानी पटना का ड्रीम प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा अभी आम लोगों के लिए खोला गया है। आपको बता दूं कि यह पहला हिस्सा राजधानी पटना वासियों के लिए सबसे बड़ा सौगात है। जहां पर अब पटना के लोग हर वीकेंड पर छुट्टी मनाने और ड्राइव पर जरूर निकलते हैं। आपको बता दूं कि गंगा पथ के पहले फेज को आम लोगो के लिए खोल दिया गया है।
दूसरी तरफ अब गंगा पथ के एक और हिस्सा को आम लोगों के लिए खोला जाएगा दरअसल आपको बता दूं कि अशोक राजपथ के एलसीटी घाट से लोकमान्य गंगा पथ की कनेक्टिविटी अगले महीने यानी कि सितंबर में हो जाएगी। इसके लिए अशोक राजपथ के दीघा से गांधी मैदान की ओर जाने वाले एलसी घाट के पास बंद कर उचाई बढ़ाई जा रही है।
उधर बिहार राज्य पथ विकास निगम के अधिकारियों की माने तो गंगा पथ के एप्रोच रोड से एलसी घाट के पास अशोक राजपथ की ऊंचाई कम होने के कारण रैंप बना बनाया जा रहा है। आपको बता दूं कि गंगा पथ के इस हिस्सा के खुलने से राजधानी पटना के बोरिंग रोड, बोरिंग कैनल रोड, आनंदपुरी, पाटलिपुत्र, राजापुर, कुर्जी आदि इलाकों में रहने वाले लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।