अगर आप भी लगवाना चाहते हैं सोलर प्लांट तो बिहार सरकार देगी अनुदान जानिए

0
3264

अगर आप भी निजी क्षेत्र में एक सोलर प्लांट लगवाना चाहते हैं तो इसको लेकर आवेदन की प्रक्रिया 2 सालों के अंतराल के बाद शुक्रवार को फिर से शुरू हो चुकी है। इसकी पूरी प्रक्रिया भी सामने आ चुकी है। आपको बता दूं कि सोलर एनर्जी अभी सबसे अहम योगदान एनर्जी के क्षेत्र में दे रहा है। इस सोलर प्लांट और सोलर पैनल लगाने से लोगों को एक क्लीन एनर्जी मिलता है इसी बीच अब बिहार सरकार आपको सोलर प्लांट लगाने को लेकर अनुदान भी दे रही है।

निजी आवास के लिए 

प्लांट की क्षमता निर्धारित बेंचमार्क सरकार द्वारा

  • लागत (प्रति किलोवाट) अनुदान
  • एक से दो किलोवाट 43140 रुपये 65%
  • एक किलोवाट 46923 रुपये 65%
  • तीन से दस किलोवाट 40991 रुपये 45 %
  • दो से तीन किलोवाट 42020 रुपये 65%

हाउसिंग सोसाइटीज के लिए

प्लांट की क्षमता निर्धारित बेंचमार्क सरकार द्वारा

  • 100 से 500किलोवाट 35886 रुपये 45%
  • एक किलोवाट 46923 रुपये 45%
  • दो से तीन किलोवाट 42020 रुपये 45%
  • एक से दो किलोवाट 43140 रुपये 45%
  • 10 से 100किलोवाट 38236 रुपये 45%
  • तीन से दस किलोवाट 40991 रुपये 45 %